scorecardresearch
Monday, 8 September, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने 24 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने 24 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) देश भर में धनशोधन के लिए फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराने के आरोप में एक व्यक्ति को ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान आगरा के सत्यम कुलश्रेष्ठ (26) उर्फ ​​सैम नाम के व्यक्ति के रूप में की गयी है। सत्यम को लगातार तकनीकी निगरानी अभियान के बाद गुरुग्राम के सेक्टर-11 से पकड़ा गया।

सत्यम आगरा विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक है।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, ‘‘सत्यम के फोन के विश्लेषण से पता चला कि देश भर के 50 से अधिक एजेंटों के साथ उसकी चैट हुई थी, जो ‘म्यूल’ बैंक खाते जुटाने का काम करते थे। पुलिस का मानना ​​है कि वह एक बड़े नेटवर्क का मुख्य कड़ी था, जो ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए फंड के धनशोधन हेतु लगातार बैंक खाते उपलब्ध कराकर मदद करता था।’’

सैम पर आरोप है कि उसने टिफिन सर्विस के बिजनेस में नुकसान होने के बाद ऑनलाइन ठगों को ‘म्यूल’ बैंक खातों की आपूर्ति करना शुरू कर दिया।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments