scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशखुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने हनी-ट्रैप हुए वायुसेना के सर्जेंट को किया गिरफ्तार

खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने हनी-ट्रैप हुए वायुसेना के सर्जेंट को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक अधिकारी को किसी महिला द्वारा हनी-ट्रैप कर लिया गया जिसको अधिकारी ने संवेदनशील जानकारी दी.

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भारतीय वायुसेना के एक सर्जेंट को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वायुसेना के अधिकारी को 6 मई को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के मुताबिक अधिकारी को किसी महिला द्वारा हनी-ट्रैप कर लिया गया जिसको अधिकारी ने संवेदनशील जानकारी दी.

गिरफ्तार किए गए सर्जेंट की पहचान देवेंद्र कुमार शर्मा के तौर पर हुई है जो कि कानपुर का रहने वाला है और नई दिल्ली के सुबोर्तो पार्क के एयरफोर्स रिकॉर्ड ऑफिस में एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के रूप में काम करता था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘6 मई को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को भारतीय वायुसेना के सर्जेंट की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली. सूचना दी गई कि एमएन को हनी-ट्रैप कर लिया गया है जिसने अपने कॉन्टैक्ट को गुप्त जानकारियां दे दी हैं जिसके दूसरे देश से संबंध होने की संभावना है.’

पुलिस का कहना है कि मामले में पाकिस्तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की संभावना है.

अधिकारी ने कहा, ‘इनपुट पर काम करके पुलिस ने जांच करके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच से पता चला कि कंप्यूटर्स और अन्य फाइलों से गुप्त जानकारियां प्राप्त करके शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ये जानकारी शत्रु देश के एजेंट को शेयर कीं. इसमें एयर फोर्स बिल्डिंग्स और वायुसेना कर्मियों के बारे में जानकारी थी.’

पुलिस को आरोपी की पत्नी के बैंक अकाउंट में कुछ संदिग्ध लेन-देन मिले. शर्मा को अब ऑफिशियल सीक्रेट ऐक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

अधिकारी ने आगे कहा, ‘मामले की जांच की जा रही है ताकि इस पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जा सके. शर्मा को जिस नंबर से कॉल किया जा रहा था वह इंडियन सर्विस प्रोवाइडर का था. नंबर के बारे में भी जांच की जा रही है.’


यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज लंदन में बड़े भाई नवाज शरीफ से मिले, देश के संकट से अवगत कराया


 

share & View comments