scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने पसोंडा गिरोह के दो लुटेरों को पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने पसोंडा गिरोह के दो लुटेरों को पकड़ा

Text Size:

दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय राजधानी, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चोरी और हिंसा के कई अपराधों में शामिल पसोंडा गिरोह के दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दो अलग-अलग अभियानों में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान अरशद और रियासत के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के एक दल ने 31 जनवरी को सिविल लाइंस इलाके के निकट अरशद (34) को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि वह चोरी के चार मामलों में वांछित है, वह 20 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य अभियान में विशेष प्रकोष्ठ का एक दल पश्चिम बंगाल में रह रहे 42 वर्षीय रियासत को हुगली से गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा, रियासत एक घोषित अपराधी है जो महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत वांछित है।

पुलिस ने बताया कि वह लूट, झपटमारी और मोटर वाहन चोरी के 49 आपराधिक मामलों में शामिल है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों का हिंसक अपराधों का लंबा इतिहास रहा है और वे पसौंडा गिरोह के सदस्य हैं।

भाषा रंजन

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments