scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में नौ साल से फरार आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में नौ साल से फरार आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के रनहोला इलाके में पत्नी की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या करने के मामले में नौ साल से फरार आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम था और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने बताया, ‘‘आरोपी सुनील कुमार को बिहार के शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी ने 18 अक्टूबर 2016 को इस वारदात को अंजाम दिया था। रनहोला के एक कमरे में प्लास्टिक की बोरी में महिला का शव मिला था।

गौतम ने बताया कि मकान मालिक को बंद कमरे से दुर्गंध आई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि इस मामले में महिला का पति सुनील मुख्य संदिग्ध है।

डीसीपी ने बताया, ‘‘सुनील अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या करने के अपनी चार साल की बेटी को लेकर फरार हो गया था। बाद में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मामले की नए सिरे से जांच शुरू की। पुलिस की एक टीम ने अपराध स्थल का फिर से दौरा किया। कई गवाहों से पूछताछ की और क्षेत्र की भी व्यापक रूप से जांच की।’’

डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला की सुनील बिहार में छिपा है। पुलिस ने लगातार प्रयासों के बाद सुनील को शेखपुरा से गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उसे दिल्ली लाया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सुनील ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments