scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को श्रीनगर से दबोचा

दिल्ली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को श्रीनगर से दबोचा

आतंकवादी की पहचान बशीर अहमद पोन्नू के रूप में की गई है. पुलिस ने उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से एक जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी को गिरफ्तार किया.

पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) संजीव यादव ने बताया कि आतंकवादी की पहचान बशीर अहमद पोन्नू के रूप में की गई है. पुलिस ने उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने 2007 में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग इलाके से अहमद को जेईएम के तीन अन्य आतंकवादियों – शाहिद गफूर, फयाज अहमद लोन, अब्दुल मजीद बाबा के साथ गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने उनके पास से 3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, चार डेटोनेटर, एक टाइमर, छह हैंड ग्रेनेड, .30 बोर की एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूसों के साथ मैगजीन, 50,000 रुपये और फर्जी 10,000 अमेरिकी डॉलर बरामद किए थे.
यादव ने कहा, ‘2013 में एक अदालत ने गफूर को दोषी ठहराया था और तीन अन्य को रिहा कर दिया था. उनकी रिहाई के खिलाफ अपील पर, दिल्ली उच्च न्यायालय ने तीनों आतंकवादियों को दोषी करार दिया था.’

दोषी करार दिए जाने के बाद पोन्नू, लोन और बाबा ने दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया था और फरार चल रहे थे.

यादव ने कहा, ‘2014 से कई बार उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं. कई छापेमारियों के बावजूद उन्हें पकड़ा नहीं जा सका. पोन्नू को दिल्ली उच्च न्यायालय में पेश करने के लिए राजधानी लाया जा रहा है, जबकि पिछले चार सालों के दौरान की उसकी गतिविधियों की छानबीन की जा रही है.’

share & View comments