scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने जम्मू कश्मीर में धोखाधड़ी के मामलों में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने जम्मू कश्मीर में धोखाधड़ी के मामलों में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने जम्मू कश्मीर में धोखाधड़ी के कई मामलों में वांछित 33 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी बिलाल अहमद के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि अहमद वाहन खरीद के लिए बैंक ऋण दिलाने के बहाने अर्धसैनिक बलों के जवानों से धोखाधड़ी करने में शामिल था।

पुलिस ने बताया कि अहमद के खिलाफ जम्मू कश्मीर के विभिन्न पुलिस थानों में धोखाधड़ी और जालसाजी के कम से कम 14 मामले दर्ज हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी के दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में होने का पता चला। दो दिनों की निगरानी के बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

भाषा शफीक धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments