नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक फरार घोषित अपराधी को 23 महीने के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी पिछले साल बाराखंभा रोड पर एक मुद्रा विनियमयकर्ता को हथियार दिखाकर लूटपाट करने की कोशिश के मामले में की गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी राजीव सिंह (37) नरेंद्र उर्फ छोटू गिरोह का सक्रिय सदस्य है और उसे ग्रेटर नोएडा के चौहानपुरा से पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि 16 जून 2023 को तीन हथियारबंद लोगों द्वारा लूट की नाकाम कोशिश के मामले में बाराखंभा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि सिंह समेत अन्य आरोपियों ने एक मुद्रा विनिमयकर्ता से हथियार दिखाकर चांदी लूटने की कोशिश की थी।
इसके बाद 12 सितंबर, 2023 को शहर की अदालत ने सिंह को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘खुफिया जानकारी के आधार पर एक टीम ने सिंह को पकड़ने के लिए उसके सहयोगियों की गतिविधियों पर नजर रखी और जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।’’
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सिंह ने खुलासा किया कि वह पहले गुरुग्राम की एक कंपनी में सफाई का काम करता था। सिंह के मुताबिक वहां उसकी मुलाकात रोहित ठाकुर से हुई जिसके कहने पर वह छोटू गिरोह में शामिल हो गया।
पुलिस ने बताया कि ठाकुर ने उसकी मुलाकात नरेंद्र उर्फ छोटू से करवाई। नरेंद्र ने सिंह से आगरा में 250 किलो चांदी की लूट में शामिल होने के लिए राजी किया।
पुलिस ने बताया कि उस अपराध के लिए 14 महीने जेल में रहने के बाद भी सिंह ने गिरोह के साथ अपना संबंध जारी रखा और बाद में बाराखंबा रोड पर एक व्यक्ति से लूटपाट का प्रयास करने की घटना में शामिल रहा।
भाषा योगेश धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.