scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपेशे से इंजीनियर 3 लाख के इनामी आतंकी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुणे ISIS केस में था वांटेड

पेशे से इंजीनियर 3 लाख के इनामी आतंकी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुणे ISIS केस में था वांटेड

एनआईए द्वारा जारी पोस्टर के अनुसार तीन अन्य आतंकी संदिग्ध, रिजवान अब्दुल हाजी अली, अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा लियाकत खान भी मामले में वांछित हैं.

Text Size:

नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज पर एनआईए ने 3 लाख रुपये का इनाम रखा था, वह पुणे आईएसआईएस मामले में वांछित था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यह भी बताया कि अब तक शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

एनआईए द्वारा जारी पोस्टर के अनुसार तीन अन्य आतंकी संदिग्ध, रिजवान अब्दुल हाजी अली, अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा लियाकत खान भी मामले में वांछित हैं.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मीडिया को बातचीत में बताया कि विदेश में स्थित हैंडलर्स से निर्देश लेकर उत्तर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था. सेल के अधिकारियों ने बताया कि शाहनवाज की गिरफ्तारी के दौरान आईईडी निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाली संदिग्ध सामग्रियों सहित भारी मात्रा में लिक्विड केमिकल बरामद हुआ है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस केमिकल का इस्तेमाल IED बनाने के काम आता है.

आतंकी शाहनवाज के अलावा NIA ने उसके साथियों पर भी तीन-तीन लाख का इनाम रखा था. इसमें अब्दुल्लाह फयाज शेख उर्फ डायपरवाला है, अधिकारियों ने बताया कि इसकी पुणे में डायपर की दुकान है और दिल्ली के दरियागंज इलाके का रहने वाले रिजवान अब्दुल हाली अली भी इस मॉड्यूल में शामिल है.

एनआईए द्वारा जारी किया गया पोस्टर

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पेशे से इंजीनियर शाहनवाज झारखंड का रहने वाला है और दिल्ली में कई जगहों पर लगातार छुपता रहा है. और वह पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. आगे की जांच जारी है.

पुलिस हिरासत से भागने में रहा था सफल

बता दें कि शाहनवाज और मध्य प्रदेश के दो अन्य, मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद साकी को पुणे पुलिस ने 18 जुलाई को दोपहिया वाहन चोरी के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया था. बाद में, शाहनवाज पुलिस वाहन से छलांग लगाकर पुलिस हिरासत से भागने में सफल रहा था. जांच के दौरान पुणे पुलिस को बाद में पता चला कि खान और साकी सूफा आतंकवादी गिरोह का हिस्सा थे और अप्रैल 2022 में राजस्थान में एक कार से विस्फोटक बरामद होने के मामले में भी वांछित थे.


यह भी पढ़ें: अंकारा में आत्मघाती हमले के बाद तुर्की ने कुर्द विद्रोहियों पर किया हमला- 20 ठिकाने नष्ट किए, आतंकी ढेर


 

share & View comments