नई दिल्ली: एक ब्रिटिश महिला ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को दिल्ली के महिपालपुर के एक होटल में इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक व्यक्ति ने उसका यौन शोषण किया.
दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के आरोप में मुख्य आरोपी कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है. संबंधित होटल के एक कर्मचारी वसीम को भी विदेशी नागरिक से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ब्रिटिश महिला 7 मार्च को भारत आई थी और 11 मार्च को नई दिल्ली आने से पहले गोवा गई थी. कथित घटना मंगलवार रात को महिला के दिल्ली के महिपालपुर के एक होटल में चेक इन करने के तुरंत बाद हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “आरोप लगाया गया है कि आरोपी (कैलाश) और पीड़िता की होटल में मुलाकात हुई और उसने उसके साथ जबरदस्ती की और उसका यौन शोषण किया. दूसरे आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की. आगे की जांच जारी है.”
पुलिस सूत्रों ने कहा कि मुख्य आरोपी और महिला ने पहली बार फरवरी में इंस्टाग्राम पर बात की थी और भारत की यात्रा के दौरान मिलने की योजना बनाई थी. यह घटना कर्नाटक के हम्पी में एक इजरायली पर्यटक और एक अन्य महिला, जो एक होमस्टे मालिक है, के साथ तीन लोगों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किए जाने के कुछ दिनों बाद सामने आई है. आरोपियों ने महिलाओं के तीन पुरुष साथियों को भी पास की नहर में धकेल दिया, जिसके परिणामस्वरूप 29 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई.
मृतक ओडिशा का रहने वाला है और बचे हुए लोग लोकप्रिय पर्यटन स्थल गंगावती में तुंगभद्रा नहर के किनारे डेरा डाले हुए पांच लोगों के समूह का हिस्सा थे.
तीनों आरोपियों की पहचान साई चेतन कामेश्वर, 21, मल्लेश दासरा, 22, और शरण बसवराज, 30 के रूप में हुई है, जो गंगावती क्षेत्र के स्थानीय निवासी हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि वे निर्माण श्रमिक हैं.
आरोपियों ने कथित तौर पर बाइक पर सवार समूह को रोका जब वे तारों को देख रहे थे और उनसे पैसे मांगे. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पर्यटकों द्वारा पैसे देने से इनकार करने के बाद यह बहस में बदल गया और उन्होंने तीन पुरुषों को नहर में धकेल दिया और महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेजी मेंं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)
यह भी पढ़ें: मिडिल-क्लास को उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट मिला है, मोदी उनकी नब्ज़ जानते हैं