scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशदिल्ली: बाजार में गुप्त तरीके से महिलाओं की वीडियो बनाने के आरोप में पायलट गिरफ्तार

दिल्ली: बाजार में गुप्त तरीके से महिलाओं की वीडियो बनाने के आरोप में पायलट गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के शनि बाजार में कैमरा छुपाकर उससे महिलाओं के वीडियो बनाने की कोशिश करने के आरोप में एक निजी विमानन कंपनी के पायलट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि किशनगढ़ गांव के बाजार में शनिवार को एक महिला ने 31 वर्षीय एक व्यक्ति को उसका वीडियो बनाते हुए देखने पर शोर मचाया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि आरोपी ने लाइटर के आकार के जासूसी कैमरे का कथित तौर पर इस्तेमाल अनजान महिलाओं के वीडियो बनाने के लिए किया।

किशनगढ़ थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 77 और 78 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने जांच ​​के दौरान इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और संदिग्ध की तस्वीर पुलिस नेटवर्क में प्रसारित की गई।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय खुफिया एजेंसियों और मुखबिरों की मदद से आरोपी का पता लगाकर उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी प्रियदर्शी ने महिलाओं की सहमति के बिना उनके वीडियो रिकॉर्ड करने की बात कथित तौर पर कबूल कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक गुप्त जासूसी कैमरा बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments