scorecardresearch
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली: सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन के पास बृहस्पतिवार को हुई सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि 21 वर्षीय एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मीत नगर निवासी अनीता देवी को डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उसने बताया कि घटना में घायल हुए युवक की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है और उसका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी हर्षित (30) करोल बाग का निवासी है और उसे पकड़ लिया गया है। उसकी कार से शराब की बोतलें बरामद की गई हैं।

अस्पताल प्रशासन ने जगतपुरी थाने को दुर्घटना की सूचना दी। पुलिस की एक टीम तुरंत अस्पताल पहुंची, जबकि एक अन्य टीम को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।

पुलिस को आरोपी के वाहन की जांच करने पर उसके ट्रंक से बीयर की 28 कैन, 10 बोतलें तथा व्हिस्की की दो बोतलें मिलीं।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और दिल्ली आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments