नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में तेज गति से गुजर रही एक कार ने 25 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। घटना का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार टक्कर मारती दिख रही है।
पुलिस ने बताया कि पंजाबी बाग इलाके के मादीपुर में दुर्घटना होने की सूचना बृहस्पतिवार तड़के मिली।
उन्होंने बताया कि जांच से पता चला कि निखिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी।
पुलिस के मुताबिक, घायल को पहले बालाजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कार का पता लगाने तथा दोषी चालक को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया है।
पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है आगे की जांच जारी है।
भाषा संतोष रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.