नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार अस्पताल में शनिवार दोपहर आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर मिली जिसके बाद आठ दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से सात को आनंद विहार अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.