scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशदिल्ली में स्कूल, कॉलेज, जिम और सिनेमा हॉल किए गए बंद, जानें 'येलो अलर्ट' में क्या रहेगा खुला

दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, जिम और सिनेमा हॉल किए गए बंद, जानें ‘येलो अलर्ट’ में क्या रहेगा खुला

'येलो' अलर्ट प्रतिबंध यह निर्धारित करता है कि गैर-आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की दुकानें और प्रतिष्ठान और मॉल ओड- इवन फॉर्मूले के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में ओमीक्रॉन और कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. बढ़ते केसों के चलते राज्य सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. डीडीएमए ने मंगलवार को स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया.

राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की स्थिति की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले दिन में कहा था कि संक्रमण के मामले तेज गति से बढ़ने के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी करने का फैसला किया गया है.

‘येलो’ अलर्ट प्रतिबंध के अंदर गैर-आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की दुकानें और प्रतिष्ठान और मॉल ओड- इवन फॉर्मूले के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे.

डीडीएमए द्वारा जारी आदेश में यह कहा गया है कि सोमवार रात से लागू किये गये नाईट कर्फ्यू का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है. यह अब रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक का नाईट कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा.


यह भी पढ़े: ओमीक्रॉन को लेकर केजरीवाल टॉप अधिकारियों के साथ आज करेंगे बैठक, ‘येलो’ अलर्ट जारी करने पर विचार


येलो अलर्ट के तहत ये प्रतिबंध लागू होंगे

मेट्रो में 50 फीसदी लोगों को बैठने की ही अनुमति होगी, वहीं स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों समेत तमाम शिक्षण केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया गया है. शादियों और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी 20 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की परमिशन नहीं होगी.

गैर-जरूरी सामान की दुकानें ऑड ईवन के नियम से खुलेंगी. स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया.जबकि ऑटो रिक्शा और कैब में दो यात्री तक बैठ सकते हैं. बसें भी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ संचालित होंगी.

प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी.

निर्माण कार्य चालू रहेंगे और इंडस्ट्री खुली रहेगी, सलून और ब्यूटी पार्लर खुले रहेंगे, रेस्तरां, दिल्ली मेट्रो और बार में 50 फीसदी लोगों को ही अनुमति. वीकेंड कर्फ्यू नहीं रहेगा.

इसके साथ ही कुछ पाबंदियां भी लगाई गई हैं जो आपके लिए ही है. चूंकि राजधानी में लगातार दो दिन तक संक्रमण दर 0.5% से ऊपर आ रहे थे.

दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 331 नये मामले सामने आए थे, जो नौ जून के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या हैं. सोमवार को एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई थी और संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रही, जबकि रविवार को यह दर 0.55 प्रतिशत थी. इसलिए ‘येलो अलर्ट’ लागू करने का फैसला लिया गया है.

देशभर में ओमीक्रॉन के कुल 653 मामले सामने आए हैं. इसमें से 165 सिर्फ दिल्ली में हैं.


यह भी पढ़े: ओमीक्रॉन और कोरोना ने फिर बढ़ाई धड़कन, विशेषज्ञ बोले- फरवरी में संक्रमण चरम पर होगा


share & View comments