नई दिल्ली : उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उत्तर-पश्चिम उषा रंगनानी ने कहा, ‘आठ पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित नौ लोग घायल हो गए और एक अस्पताल में इलाज किया गया. एक उप-निरीक्षक को गोली लगी. उसकी हालत स्थिर है.’ हिंसा के बाद दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) प्रेम कुमार ने कहा, ‘दिल्ली की संवेदनशील घटना के बाद, जनता के लिए विश्वास और सुरक्षा का माहौल बनाने के लक्ष्य के साथ पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. मैं जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करता हूं.’
राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम एक जुलूस के दौरान पथराव की घटनाओं की सूचना मिलने के बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई.
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और माहौल शांतिपूर्ण है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना और दीपेंद्र पाठक से भी बात की और उनसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक के हुबली में पुलिस स्टेशन पर पथराव के बाद धारा 144 लागू, 4 पुलिसकर्मी घायल