scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली: पड़ोसी ने युवती को दी तेजाब फेंकने की धमकी

दिल्ली: पड़ोसी ने युवती को दी तेजाब फेंकने की धमकी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर की एक युवती (19) ने अपने पड़ोसी पर ‘‘तेजाब से हमला’’ करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवती ने रविवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। युवती का आरोप है कि यागवेंद्र यादव (27) ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उस पर तेजाब फेंक देगा।

यादव अपने पिता के साथ किराने की दुकान चलाता है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमृता गुगुलोथ ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 341 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मजिस्ट्रेट द्वारा युवती का बयान दर्ज करने के बाद प्राथमिकी में धारा 354 (डी) भी जोड़ी गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में गत दिसंबर में स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर मोटरसाइकिल सवार नकाबपोशों ने कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया था। घटना को लेकर उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना सहित कई महिला संगठनों व अन्य लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था और प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में तेजाब उपलब्ध होने पर सवाल उठाए थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आरोपी इतनी हिम्मत कैसे दिखा सकते हैं।

मामले में लड़की के पड़ोसी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुख्य आरोपी ने तेजाब ऑनलाइन शॉपिंग मंच ‘फ्लिपकार्ट’ से खरीदा था।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments