नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र हिंदूकुश क्षेत्र में था जिसकी तीव्रता 6.8 मापी गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
भूकंप विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘6.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र हिंदूकुश में था.’ शाम पांच बजकर 13 मिनट पर आये भूकंप के चलते जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है.
भारत मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के केंद्र की गहराई जमीनी स्तर से 190 किलोमीटर नीचे थी.
#Earthquake Magnitude – 6.3; depth 190 Kms, Centre – Hindukush region, Afghanistan. Source – IMD#BeSmartBePrepared pic.twitter.com/o4Q4UOvB7w
— NDMA India (@ndmaindia) December 20, 2019
भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अफगानिस्तान के हिंदूकुश में भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की गई.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान में शुक्रवार दोपहर शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके कारण इस्लामाबाद और काबुल में लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी.
दोनों देशों की राजधानी में स्थानीय लोगों ने दो बार भूकंप के झटके महसूस किए, जो एक के बाद एक तुरंत आए. हालांकि घटना में नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.
बता दें कि भारत में पिछले दिनों भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मंगलवार सुबह मध्यम दर्जें के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता तीन मापी गई.
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया था कि किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान होने की कोई खबर नहीं है.
विभाग ने बताया था कि भूकंप का केंद्र कांगड़ा जिले में 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्व की गहराई में था.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)