नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर श्रद्धा हत्या कांड जैसा केस मंगलवार को सामने आया. 24 वर्षीय साहिल गहलोत ने पहले अपनी प्रेमिका की गला घोंट कर हत्या की, उसके बाद शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर के अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर के अंदर रख दिया. साहिल ने उसी दिन दूसरी शादी भी की.
जानकारी के अनुसार आरोपी साहिल गहलोत दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मित्रांव गांव का रहने वाला है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्राइम ब्रांच के एसपी रवींद्र यादव ने कहा कि ‘क्राइम ब्रांच द्वारा की गई कार्रवाई सराहनीय है. हमने सही समय पर सब पता लगा लिया. अगर वो शव को ठिकाने लगा देता तो डीएनए मैच करने और सबूतों को इकट्ठा करने में समय लग जाता.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘हमने कल आरोपी की 5 दिन की रिमांड ली थी, ताकि घटना का सही क्रम पता लगे, सबूतों को मजबूत किया जा सके, गवाहों के माध्यम से उसका सामना करवाया जा सके जिसकी हम तलाश कर रहे हैं और इन सब से केस को मजबूत किया जा सके.’
निक्की यादव के पिता सुनील यादव ने कहा, ‘साहिल गहलोत को फांसी पर लटका देना चाहिए. हमें कल उसकी मौत के बारे में पता चला, वो करीब डेढ़ माह पहले घर आई थी.’
अधिकारियों ने कहा कि यह घटना वेलेंटाइन डे के दिन सामने आई और मंगलवार सुबह 23 वर्षीय महिला का शव रेफ्रिजरेटर से बरामद किया गया.
पुलिस क्राइम ब्रांच ने उस कार को बरामद कर लिया है जिसके अंदर साहिल गहलोत ने कथित तौर पर निक्की यादव की हत्या कर उसका शव ले जाने के लिए इस्तेमाल किया था.
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव से यह बात छिपाई थी कि उसकी शादी किसी दूसरी महिला से तय हो गई है. जब निक्की को उसकी शादी के बारे में पता चला, तो साहिल के साथ उसकी तीखी बहस हुई, जिसके बाद साहिल ने उसकी हत्या कर दी.
एक सूत्र ने बताया कि, ‘यह दावा किया गया है कि किसी और से शादी करने पर निक्की साहिल को फंसाने की धमकी दे रही थी.’
डेटा केबल से हत्या
पुलिस ने कहा कि यह जोड़ा पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में था और निक्की आरोपी से शादी करना चाहती थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘9 और 10 फरवरी की रात को जब निक्की ने साहिल से उसकी शादी की बात की, तो उसने अपनी कार से मोबाइल फोन के डेटा केबल का इस्तेमाल कर उसकी हत्या कर दी. फिर उसके शव को अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रख दिया.’
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि 10 फरवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि साहिल गहलोत नाम के व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है और उसी दिन दूसरी लड़की से शादी भी कर ली.
अधिकारी ने बताया कि जांच करने पर अभी तक ऐसी किसी महिला के लापता होने का कोई मामला या शिकायत दर्ज नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के भलस्वा नाले से 3 टुकड़ों में कटा शव बरामद- 2 गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों पर हत्या का आरोप
रेफ्रिजरेटर में रखा शव
विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘जैसे ही आरोपी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ पाया गया, पुलिस की एक टीम मित्रांव गांव पहुंची, लेकिन वह अपने घर में मौजूद नहीं था. जिसके बाद गांव और आसपास के इलाके में तलाशी ली गई और बाद में आरोपी को दिल्ली के कैर गांव से गिरफ्तार किया गया था.
अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान, आरोपी ने शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने खुलासा किया कि उसने 9 और 10 फरवरी की रात को उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और उसके शरीर को अपने ढाबे में एक रेफ्रिजरेटर में रख दिया.’
कोचिंग सेंटर में हुई थी मुलाकात
निक्की के साथ अपने संबंधों का खुलासा करते हुए आरोपी ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह जनवरी 2018 में उत्तम नगर के एक कोचिंग सेंटर में एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसी समय हरियाणा के झज्जर की रहने वाली निक्की भी उत्तम नगर के एक इंस्टिट्यूट से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही थी.
अधिकारी ने बताया, ‘दोनों एक ही बस में रोजाना अपने-अपने इंस्टिट्यूट जाते थे और इसी तरह पहले दोस्त बने फिर दोनों में प्यार हो गया.’
फरवरी, 2018 में आरोपी ने ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में डीफार्मा में एडमिशन लिया और उसकी प्रेमिका ने भी उसी कॉलेज में बीए (इंग्लिश ऑनर्स) में एडमिशन लिया. इसके बाद दोनों ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में साथ रहने लगे.
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी ने पीड़िता के साथ इस संबंध की जानकारी अपने घरवालों को नहीं दी थी. उसका परिवार उस पर किसी अन्य महिला के साथ शादी करने का दबाव बना रहा था और आखिरकार दिसंबर 2022 में उसकी सगाई और शादी क्रमशः 9 और 10 फरवरी, 2023 को दूसरी महिला के साथ तय कर दी गयी थी.’
पुलिस ने कहा कि बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के साक्ष्य को गायब करना, या झूठी सूचना देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और क्राइम ब्रांच द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मनीष गुप्ता मौत मामला : UP के 5 पुलिसकर्मियों को हत्या के आरोपों से मुक्त करने पर दिल्ली HC की रोक