scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराधदिल्ली मर्डर केस- अमेरिकी क्राइम शो 'डेक्सटर' से प्रभावित होकर कैसे रची बर्बर हत्या की साजिश

दिल्ली मर्डर केस- अमेरिकी क्राइम शो ‘डेक्सटर’ से प्रभावित होकर कैसे रची बर्बर हत्या की साजिश

आरोपी आफताब पूनावाला ने बताया कि वह टीवी शो के एक किरदार से प्रेरित था, जो विजिलेंस विभाग में काम करने वाला एक सीरियल किलर था. वह अपने शिकार को मौत के घाट उतारता और मियामी की खाड़ी में उनके शवों को ठिकाने लगा देता था.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी शो डेक्सटर के सीज़न-2 का नायक हालांकि एक वकील के साथ बात कर रहा है, लेकिन उसे उस पर पूरा भरोसा नहीं था. वह हैरान होते हुए मन ही मन में बड़बड़ाता है, ‘मुझे तुम्हारे भविष्य में प्लास्टिक की शीट क्यों दिखाई दे रही हैं?’

इस डायलॉग और शो ने इस हफ्ते की शुरुआत में देश का ध्यान अपनी ओर तब खींचा जब 28 साल के आफताब पूनावाला ने मई में अपनी लिव-इन पार्टनर 26 साल की श्रद्धा वाकर की हत्या करने की बात कबूल की. उसने उसके शरीर को 35 टुकड़े किए और एक नए खरीदे गए फ्रिज में उन्हें रख दिया. वह बॉडी के इन हिस्सों को काले पॉलीबैग में भरता और रात के अंधेरे में उन्हें डिस्पोज करने के लिए घर से बाहर निकलता.

पूनावाला ने दिल्ली पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने जो भी किया उसकी साजिश 2006 से 2013 तक चलने वाले एक लोकप्रिय अमेरिकी विजिलेंस क्राइम शो ‘डेक्सटर’ से प्रेरित होकर रची थी. माइकल सी. हॉल ने डेक्सटर मॉर्गन की भूमिका निभाई थी. इस सीरियल का यह किरदार मियामी पुलिस विभाग में एक बल्ड स्पैटर विश्लेषक के तौर पर काम करता था और रात में एक सीरियल किलर बन जाता. वह अपने विक्टिम को उनके अपराधों के आधार पर चुनता और फिर उनकी हत्या कर देता. उसके बाद उनके शरीर को छोटे टुकड़ों में काट डालता था. इससे उसे अपने गुनाह के निशानों को आसानी से छिपाने में मदद मिल जाती थी.

लेकिन डेक्सटर और पूनावाला पूरी तरह से एक समान नहीं है. काल्पनिक चरित्र खुद को वन-मैन जज, जूरी और जल्लाद के रूप में देखता था- लेकिन सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए जो अपराध कर सिस्टम से बच निकले होते हैं.


यह भी पढे़ं: आंतों का ‘कीमा’ बनाया, फ्रिज में कोल्ड ड्रिंक के साथ रखा सिर- शेफ ने कैसे अपनी प्रेमिका के शव को ‘छिपाया’


यह पहली बार नहीं है जब इस शो ने किसी शख्स को अपराध को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया हो. 2010 में एक 21 साल की स्वीडिश युवती ने अपने 49 वर्षीय पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपनी तुलना डेक्सटर से की और कहा कि जब भी उसके पिता उसे फोन करते, तो हॉल के किरदार की एक छवि उसके सामने आ जाती थी. मीडिया ने उसे ‘द डेक्सटर किलर’ या ‘डेक्सटर-किन्नन (द डेक्सटर लेडी)’ करार दिया था.

2011 में ओस्लो में 28 वर्षीय शमरेज़ खान ने नॉर्वे-पाकिस्तानी महिला फैज़ा अशरफ को मारने के लिए हावर्ड न्यफ्ल्ट को सुपारी दी थी. न्यफ्ल्ट ने माना था कि कि Dexter को देखने के बाद, वह फैज़ा को खान के सामने मारने और उसे ‘बुराई को समाप्त करने’ के लिए प्रेरित हुआ था. ‘फ़ैज़ा-केस’, जैसा कि इसे कहा जाता था, ने नॉर्वे में मीडिया का काफी ध्यान अपनी ओर खींचा था. और यह मामला नॉर्वेजियन इतिहास में गैर-गिरोह से संबंधित कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के शुरुआती उदाहरणों में से एक था.

शो देखा और फिर उसे दोहराया

शो के ज्यादातर हिस्सों में डेक्सटर ने प्लास्टिक से ढंके अपने शिकार के शरीर को ‘किल रूम’ में टुकड़ों में काटने के लिए अपने ‘किल टूल्स’ का इस्तेमाल किया था. उनके औजारों में चाकू, एक सर्जिकल पावर आरी और सर्जिकल उपकरणों से भरा एक बैग होता था, जिसे ‘मेस्सेर्मिस्टर’ कहा जाता है. इसमें रैचियोटॉमी आरी, एक मांस क्लीवर, एक बीस्पोक चाकू, और बहुत कुछ शामिल था. उसके बाद वह अपने शिकार के शरीर के काटे गए हिस्सों को काले बायोडिग्रेडेबल कचरा बैग में भरकर उन्हें डिस्पोज करने के लिए ले जाता. पूनावाला ने भी कथित तौर पर वॉकर के शरीर को काले प्लास्टिक की थैलियों में डालने से पहले 35 टुकड़ों में काटने के लिए एक आरी का इस्तेमाल किया था. फिर वह शरीर के इन हिस्सों को धीरे-धीरे महरौली के शहरी जंगल में फेंक आया.

दोहरा जीवन

आरोपी ने कई महीनों तक इस अपराध को छिपाए रखा. जब श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट करने के लिए मुंबई पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई, तब जाकर ये मामला सामने आया. तब तक पूनावाला ये कहता रहा था कि श्रद्धा ने उसे छोड़ दिया है. वह उसके दोस्तों के साथ श्रद्धा बनकर ऑनलाइन चैटिंग भी किया करता था. हत्या करने के कुछ समय बाद वह फिर से उसी डेटिंग ऐप पर सक्रिय हो गया, जिस पर वह श्रद्धा से मिला था. इससे पहले कि दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ करती, पूनावाला एक अन्य महिला को भी घर ले आया था. जबकि श्रद्धा के शरीर के कुछ हिस्से अभी भी फ्रिज में थे.

सीज़न-1 में डेक्सटर ने जो कहा था, इससे उसकी याद ताजा हो आई- ‘मैं बहुत साफ-सुथरा राक्षस हूं.’

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: महरौली के जंगल में मिले युवती के शव के संदिग्ध हिस्से, हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार


 

share & View comments