scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशदिल्ली: एमएनसी प्रबंधक लापता, द्वारका में नाले के पास से मिली कार

दिल्ली: एमएनसी प्रबंधक लापता, द्वारका में नाले के पास से मिली कार

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) दिल्ली में रविवार शाम से लापता एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के प्रबंधक की कार कुछ घंटों बाद सोमवार सुबह द्वारका में एक नाले के पास लावारिस हालत में मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रबंधक की कार नजफगढ़ स्थित उनके घर से करीब पांच किलोमीटर दूर मिली।

अधिकारियों के मुताबिक, आज (सोमवार) सुबह द्वारका नॉर्थ थाने को सफेद रंग की लावारिस ‘सैंट्रो’ कार के बारे में सूचना मिली।

पुलिस ने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि कार का दरवाजा खुला हुआ था तथा उसमें कोई नहीं था।

अधिकरियों ने कहा कि कार नजफगढ़ के नंगली विहार निवासी रामनरेश श्रीवास्तव की है।

पुलिस ने एक बयान में कहा, “रामनरेश ने इस बात की पुष्टि की कि उनका बेटा अजय श्रीवास्तव रविवार शाम करीब पांच बजे कार लेकर घर से निकला था और तब से वापस नहीं लौटा।”

अधिकारियों के अनुसार, गुरुग्राम में ‘आईबीएम’ कंपनी में प्रबंधक के तौर पर काम करने वाले अजय पिछले कुछ समय से घर से ही काम कर रहे थे।

बयान में कहा गया, “वाहन के अंदर हाथापाई या किसी संदिग्ध सामग्री के कोई निशान नहीं मिले।”

पुलिस ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर अजय की तलाश शुरू कर दी गई है और साथ ही, तलाश में मदद के लिए अग्निशमन विभाग और गोताखोरों को भी लगाया गया है।

अधिकारियों ने लापता व्यक्ति का विवरण देते हुए बताया कि अजय की लंबाई पांच फुट सात इंच, रंग गोरा, चेहरा गोल और कद मध्यम है।

पुलिस के मुताबिक, अजय को आखिरी बार हरे रंग की पूरी बाजू की शर्ट, नीली जींस और काले रंग के ‘स्पोर्ट्स शूज’ पहने देखा गया था।

परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि अजय का उनके या अपनी पत्नी के साथ कोई विवाद या समस्या नहीं थी।

पुलिस ने बताया कि मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी का आरोप नहीं लगाया गया है।

इस बीच, आईबीएम कंपनी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments