नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब बने रहने के मद्देनजर, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों और निर्माण प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिरसा ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा कि रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के दिल्ली को प्रभावित करने की संभावना है, जिससे मौसम प्रतिकूल हो सकता है और वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे शहर में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के प्रतिबंध लागू हैं। मंत्री ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद निर्माण गतिविधियों को लेकर अधिकारियों को कई शिकायतें मिल रही हैं और उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिरसा ने दिल्ली के सभी उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों का सख्ती से पालन करने का निर्देश देते हुए इस बात पर जोर दिया कि इस अवधि के दौरान कोई भी प्रदूषणकारी उद्योग संचालित नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘हम दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं कर सकते। प्रदूषण फैलाने वाले या अवैध रूप से संचालित होने वाले किसी भी उद्योग को सील कर दिया जाएगा।’
उन्होंने प्रतिबंध की अवधि के दौरान सभी निर्माण गतिविधियों को रोकने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और जिला प्रशासन को मौके पर ही कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
भाषा आशीष सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
