scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशदिल्ली मेट्रो मतदान के दिन तड़के चार बजे शुरू कर देगी अपनी सेवाएं

दिल्ली मेट्रो मतदान के दिन तड़के चार बजे शुरू कर देगी अपनी सेवाएं

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को कहा कि यहां लोकसभा चुनाव के दिन 25 मई को उसकी मेट्रो सेवाएं तड़के चार बजे प्रारंभ हो जाएंगी।

डीएमआरसी के प्रधान निदेशक (कोरपोरेट संचार) अनुज दयाल ने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि चुनाव ड्यूटी पर लगाये गये कर्मियों को आवाजाही में सहूलियत हो।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में डीएमआरसी ने कहा, ‘‘ दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन शनिवार 25 मई को दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे शुरू हो जाएंगी ताकि चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मी इस सुविधा का लाभ उठा सकें।’’

दयाल ने कहा, ‘‘तड़के चार बजे से प्रात: छह बजे तक सभी लाइनों पर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन चलेंगी। उसके बाद सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं बहाल हो जाएंगी जो पूरे दिन जारी रहेंगी।’’

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments