scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशदिल्ली मेट्रो अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैचों के लिए अंतिम ट्रेन का समय बढ़ाएगी

दिल्ली मेट्रो अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैचों के लिए अंतिम ट्रेन का समय बढ़ाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी टी-20 मैचों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर अंतिम ट्रेन का समय बढ़ाएगी, ताकि मैच के बाद घर लौटने वाले दर्शकों को सुविधा मिल सके। डीएमआरसी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक मैच के बाद आसपास के स्टेशनों पर अपेक्षित भीड़ को प्रबंधित करने के लिए दिल्ली मेट्रो मैच के दिनों में 76 अतिरिक्त ट्रेन चलाएगी।

इसमें कहा गया कि विस्तारित सेवाएं सभी लाइनों पर सामान्य अंतिम ट्रेन समय से लगभग एक से दो घंटे आगे तक जारी रहेंगी।

बयान में कहा गया कि इस कदम का उद्देश्य मेट्रो का उपयोग करने वाले दर्शकों के लिए एक सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है।

इसमें कहा गया कि मैच 13, 16, 27 और 29 अप्रैल तथा 11 मई को फिरोज शाह कोटला मैदान में होना निर्धारित है।

यह स्टेडियम वायलेट लाइन पर दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशनों के पास स्थित है, जो कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह तक चलती है।

हालांकि, जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक की आखिरी ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

डीएमआरसी ने कहा कि मैच की आवश्यकता के आधार पर आखिरी ट्रेन के समय को समायोजित किया जाएगा।

भाषा रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments