scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशदिल्ली मेट्रो चलाएगी अपने कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों पर कैंची, 50 फीसदी तक करेगी कटौती

दिल्ली मेट्रो चलाएगी अपने कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों पर कैंची, 50 फीसदी तक करेगी कटौती

दिल्ली मेट्रो रेल निगम को 22 मार्च से कोविड-19 परिस्थतियों की वजह से सेवा बंद करने के बाद से करीब 1,300 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर मेट्रो सेवाओं का परिचालन बंद होने से दिल्ली मेट्रो घाटे से गुजर रही है. पिछले पांच महीने से भी अधिक समय से बंद दिल्ली मेट्रो ने ‘विपरित वित्तीय दिक्कतों’ का सामना करते हुए अब फैसला लिया है कि कर्मचारियों के भत्ते और लाभों में 50 फीसदी तक कमी करेगा.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा मंगलवार को जारी आंतरिक आदेश से यह जानकारी मिली.

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम को 22 मार्च से कोविड-19 परिस्थतियों की वजह से सेवा बंद करने के बाद से करीब 1,300 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.

डीएमआरसी की ओर से कर्मचारियों को जारी आंतरिक आदेश के अनुसार यह कदम ‘ मेट्रो सेवाओं का परिचालन नहीं होने की वजह से पैदा हुई गंभीर वित्तीय स्थिति के मद्देनजर उठाया गया है.’

आदेश में कहा गया है, ‘ यह निर्णय लिया गया है कि लाभ और भत्तों में अगस्त, 2020 से 50 फीसदी तक की कटौती अगले आदेश तक के लिए की जाएगी.’

डीएमआरसी में करीब 14,500 कर्मचारी हैं.

share & View comments