scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअब लोकप्रिय ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं दिल्ली मेट्रो के यात्री

अब लोकप्रिय ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं दिल्ली मेट्रो के यात्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दिल्ली मेट्रो, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) में शामिल होने वाली देश की पहली शहरी परिवहन प्रणाली बन गई है, जिससे उपयोगकर्ता 10 से अधिक लोकप्रिय ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डीएमआरसी के मुताबिक औसतन 65 लाख यात्रियों के दैनिक सफर करने के साथ, यह एकीकरण एक यात्री-अनुकूल, अंतर-संचालनीय डिजिटल गतिशीलता नेटवर्क बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह एक अलग ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता को समाप्त करता है।

डीएमआरसी ने कहा कि उपयोगकर्ता ईजमाईट्रिप, गूगल मैप्स, नम्मायात्री, रैपिडो और रेडबस जैसे ऐप पर मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं।

डीएमआरसी ने कहा, ‘‘यह एकीकरण प्रौद्योगिकी प्रदाता सीक्वेलस्ट्रिंग एआई (एसएआई) द्वारा सुगम बनाए गए एकल-बिंदु कनेक्शन के माध्यम से संभव हुआ। यात्री अब विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से दिल्ली मेट्रो टिकटिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें यात्रा योजना ऐप, यात्रा पोर्टल और यहां तक ​​कि टेलीग्राम बॉट भी शामिल हैं।’’

डीएमआरसी ने कहा कि नयी प्रणाली से अंतर-शहरी और स्थानीय दोनों तरह के यात्रियों को लाभ होगा। जयपुर से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्री अब रेडबस ऐप पर एक ही बार में बस और मेट्रो दोनों टिकट बुक कर सकते हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments