scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को होगी वोटिंग, 7 को आएगा परिणाम

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को होगी वोटिंग, 7 को आएगा परिणाम

परिसीमन के बाद दिल्ली नगर निगम में वार्डो की संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी गई है. 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, जिसमें 21 सीटें अनुसूचित जाति के महिलाओं के लिए आरक्षित होगीं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. नगर निगम के 250 सीटों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 7 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे.

चुनाव की तारीख की घोषणा करते हुए दिल्ली के राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने कहा कि हमने एमसीडी चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने कहा,  ‘दिल्ली की परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. दिल्ली के 250 वार्ड चुनाव के लिए तैयार है. मतदान की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. 104 वार्ड सामान्य और 104 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.’

देव ने कहा, ’42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, जिसमें 21 सीटें अनुसूचित जाति के महिलाओं के लिए आरक्षित होगी.’

बता दें कि चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग कई विभाग से स्टाफ लेगा और उन्हें सुचारू रूप से चुनाव कराने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके लिए करीब एक लाख से अधिक स्टाफ होंगे. इसमें 68 रिटर्निंग ऑफिसर, 250 एआरओ होंगे. साथ ही मतदान केंद्रों की वीडियो ग्राफी भी होगी.

दिल्ली में चुनाव की घोषणा के साथ ही शुक्रवार शाम से ही आचार संहिता लागू कर दी गई है.

15 साल से भाजपा के हाथ में एमसीडी की कमान

दिल्ली के तीनों नगर निगम में पिछले तीन साल से भाजपा का कब्जा है. इस बार दिल्ली के तीनों नगर निगम को एक कर दिया गया है. परिसीमन के बाद दिल्ली नगर निगम में वार्डो की संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी गई है. इस साल एमसीडी की सत्ता को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. भाजपा लगातार चौथी बार एमसीडी को जीतने का दांव लगाएगी, जबकि आम आदमी पार्टी पहली बार एमसीडी की सत्ता पर बैठना चाहेगी.

बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की फोटो लगी होगी. 104 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी जबकि राजधानी दिल्ली में एक करोड़ 46 लाख 73 हजार मतदाता हैं.

क्या है एमसीडी का गुणा गणित

अंतिम बार दिल्ली के तीनों नगर निगम में 2017 में 272 सीटों पर चुनाव हुए थे. उस चुनाव में बीजेपी 181, आम आदमी पार्टी 48, कांग्रेस 30 और 11 सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें: ईसूदान गढ़वी होंगे गुजरात में AAP का CM चेहरा, केजरीवाल ने किया ऐलान


 

share & View comments