scorecardresearch
शुक्रवार, 27 जून, 2025
होमदेशMCD के 250 वार्डों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू, केजरीवाल ने की ‘AAP’ को वोट देने की अपील

MCD के 250 वार्डों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू, केजरीवाल ने की ‘AAP’ को वोट देने की अपील

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव के लिए कुल 13,638 मतदान केंद्र बनाए हैं. लोगों की सुविधा के लिए 68 आदर्श मतदान केंद्र और 68 गुलाबी मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: परिसीमन के बाद पहली बार हो रहे दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों में चुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो चुका है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो शाम के साढ़े पांच बजे समाप्त होगा. निकाय चुनाव में 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य चुनाव आयोग को आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है जिसमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर व्यक्ति हैं. मतगणना 7 दिसंबर को होगी.

गर्माहट भरा रहा चुनाव प्रचार

इस बार का निगम चुनाव काफी गर्माहट से भरा रहा. पिछले 15 साल से एमसीडी की सत्ता पर काबिज भाजपा ने अपने कई मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को जनता का समर्थन हासिल करने के लिए मैदान में उतारा. भाजपा की ओर से असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मीनाक्षी लेखी, पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर आदि ने चुनाव प्रचार में भाग लिया. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्रियों ने करीब 200 से अधिक जनसभाएं और रोड शो किए।

वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे नेताओं ने अपनी पार्टी के लिए वोट मांगे. आम आदमी पार्टी शहर में स्वच्छता तथा कूड़े के पहाड़ को राजनीतिक विमर्श में प्रमुखता से लाने का प्रयास की. ‘आप’ और भाजपा, दोनों ने विश्वास जताया है कि वे चुनाव में विजयी होंगे, जबकि कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को दोबारा हासिल करने की कोशिश कर रही है.

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने दिल्ली के 50 अन्य व्यापार संघों के साथ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

केजरीवाल ने की ‘आप’ को वोट देने की अपील 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ईमानदार पार्टी को वोट दें, शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें. भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें. दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें. उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ़ सुथरा करेंगे. काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट न दें.’

वही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में आज नगर निगम चुनावों में आप सभी के पास सुरक्षा, स्वास्थ्य, बेहतर शिक्षा, विकास के साथ अपने उज्जवल भविष्य का चयन करने का सुनहरा अवसर है. प्रदेश को विकास के मार्ग पर आगे ले जाने के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.’

2007 से सत्ता पर काबिज भाजपा

भाजपा 2007 से दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर काबिज है. और वह सत्ता में बने रहने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा के बाद अब नगर निकाय में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है.

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव के लिए कुल 13,638 मतदान केंद्र बनाए हैं. लोगों की सुविधा के लिए 68 आदर्श मतदान केंद्र और 68 गुलाबी मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल की भी तैनाती की गई है.

राज्य चुनाव आयोग ने कहा, ‘हमनें ‘सुरक्षित, सुरक्षित और सुखद’ मतदान अनुभव के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. चुनावी क्षेत्र को मुक्त रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए इन उपायों की आवश्यकता है कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को एक समान अवसर प्रदान किया जाए. दिल्ली पुलिस शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है.‘

share & View comments