नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में 13 साल से फरार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कराला क्षेत्र के शिव विहार निवासी सुभाष के रूप में हुई है। वह वर्ष 2013 में अमन विहार थाने में दर्ज एक मामले में वांछित था।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली की एक अदालत ने एक अप्रैल को सुभाष को भगोड़ा अपराधी घोषित किया था क्योंकि वह जांच में शामिल होने में बार-बार विफल रहा।
अधिकारी ने कहा, ‘‘सुभाष पर वर्ष 2012 में एक जमीन के फर्जी सौदे में एक व्यक्ति से 21 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है। उसने अपने सहयोगी संजय के जरिये राम बहादुर नाम के एक व्यक्ति को 110 वर्ग गज जमीन का एक प्लॉट बेचा था। बहादुर ने बाद में ज़मीन किसी और को बेच दी। बहादुर ने ही इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। जब शिकायतकर्ता जमीन पर निर्माण शुरू करने गया तो सुभाष वहां आ गया और उसने मालिकाना हक जताते हुए काम रुकवा दिया।’’
उन्होंने बताया कि घटना के बाद अमन विहार थाने में मामला दर्ज किया गया और सुभाष कभी जांच में शामिल नहीं हुआ तथा छिपा रहा।
पुलिस को 22 अगस्त को सूचना मिली कि सुभाष कराला के शिव विहार स्थित अपने घर में मौजूद है, जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इसने बताया कि आरोपी 2013 में कंझावला थाने में दर्ज धोखाधड़ी और जालसाजी के एक अन्य मामले में भी शामिल था।
भाषा प्रीति नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.