scorecardresearch
Thursday, 20 March, 2025
होमदेशदिल्ली : पिता से झगड़े के दौरान गलती से गोली लगने से व्यक्ति की मौत

दिल्ली : पिता से झगड़े के दौरान गलती से गोली लगने से व्यक्ति की मौत

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में अपने पिता के साथ झगड़े के दौरान दुर्घटनावश सीने में गोली लगने से 21 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सचिन कुमार के रूप में हुई है तथा उसके पिता एक निजी संस्थान में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं।

उन्होंने ने बताया कि बृहस्पतिवार रात घर लौटने के बाद कुमार का अपने परिजनों के साथ झगड़ा हुआ।

उन्होंने बताया कि गुस्से में आकर उसने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक छीन ली और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।

अधिकारी ने बताया कि उसके पिता ने जैसे ही उससे बंदूक छीनने का प्रयास किया, बंदूक से गलती से गोली चल गई और सचिन के सीने में जा लगी।

उन्होंने बताया कि उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘हमने हथियार जब्त कर लिया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।’

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बाहरी दिल्ली के रतन विहार इलाके में 25 वर्षीय एक व्यक्ति अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में जली हुई हालत में मृत मिला।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मंदीप खत्री के रूप में हुई है और होली के दिन वह पूरी तरह जली हुई अवस्था में अपने बिस्तर पर बैठा मिला था।

पुलिस ने बताया कि मनदीप अपने परिवार के साथ रहता था।

अधिकारी ने बताया कि 14 मार्च को सुबह करीब 5:33 बजे पड़ोसियों ने उसके कमरे से धुआं निकलता देखा और शोर मचाया। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके चलते पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत फोन किया गया।

जब तक दमकलकर्मी आग बुझाते तब तक मंदीप झुलस चुका था। उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments