नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) हरियाणा के एक आभूषण विक्रेता से मध्य दिल्ली में दो साल पहले की गई आठ करोड़ रुपये की लूट के मुख्य षडयंत्रकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित गोयल ने बताया कि हरियाणा के अंबाला शहर निवासी सोमवीर की शिकायत के बाद 31 अगस्त 2022 को लूट का मामला दर्ज किया गया था।
गोयल ने बताया कि जब सोमवीर और ‘जय माता दी लॉजिस्टिक्स’ में काम करने वाले उनके सहयोगी जगदीश सैनी दिल्ली में सोने और हीरे के आभूषण पहुंचाने जा रहे थे, तभी यह घटना हुई।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पहाड़गंज में देश बंधु गुप्ता रोड के पास चार लोगों ने उन पर हमला किया। लुटेरों में से एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी, उन्होंने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और आभूषण लूट लिए।
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किए गए छह लोगों के पास से लूट का माल (6.27 किलोग्राम सोना, 106 हीरे और 2.9 किलोग्राम चांदी)बरामद किया।
गोयल ने बताया कि मुख्य आरोपी अजीत सिंह (46) फरार है।
गोयल ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर निरीक्षक पंकज मलिक और रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने शुक्रवार को पालम गांव के महावीर एन्क्लेव स्थित अजीत सिंह के ठिकाने का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
गोयल ने बताया कि सिंह अपनी गिरफ्तारी के समय दिल्ली के द्वारका में एक बस चालक के रूप में काम कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि लूट की घटना से पहले सिंह नजफगढ़ में गोपाल नगर इलाके में रहता था, जहां उसने अपने पड़ोसियों तथा रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपराध की साजिश रची।
भाषा योगेश सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.