नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यमुना जैव विविधता पार्क का दौरा किया और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत की।
उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, “यमुना जैव विविधिता पार्क का दौरा किया और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। युवाओं को उनके शहर की जिम्मेदारी लेने के प्रति प्रोत्साहित किया और दिल्ली को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया।”
इससे पहले सक्सेना ने कहा कि कचरे और सीवर के प्रबंधन तथा जल संरक्षण पर लोगों को विचार करना चाहिए।
भाषा यश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.