नई दिल्ली: दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में सोमवार को बीच हवा में हुए झगड़े के बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट लोटा और उस पैसेंजर को फ्लाइट से उतार दिया गया.
बताया जहा रहा कि उड़ान एआई 111 में करीब 225 यात्री सवार थे. विमान को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) वापस लाया गया क्योंकि विमान में एक शख्स ने हंगामा कर दिया था.
इसके बाद क्रू ने उसे व्यक्ति को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा और फ्लाइट दोबारा लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट रवाना हो गई.
एयर इंडिया ने जारी किया बयान
इस मामले में एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा, “दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट में उड़ान भरने के बाद वापस दिल्ली लोटा. क्यूंकि उस फ्लाइट में सवार एक व्यक्ति ने हंगामा कर दिया. उसको मौखिक और लिखित तौर पर दी गई चेतावनियों को भी उसने नजरअंदाज किया और अनियंत्रित व्यवहार करता रहा.
जिसमें केबिन क्रू के दो सदस्यों के साथ मारपीट किया और उन दोनों क्रू सदस्यों को चोट आई है. इस वजह से विमान को दिल्ली लौटा और उस व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया गया और एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह का हंगामा देखा गया है। इससे पहले, शंकर मिश्रा के नाम के एक व्यक्ति ने पिछले साल 26 नवंबर को एआई फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस ने उसे इसी साल 6 जनवरी को गिरफ्तार किया था.
मिश्रा ने विमान में नशे की हालत में 70 वर्षीय एक महिला से पेशाब किया दिया था.
महिला द्वारा की गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया था.
यह भी पढ़ेंः NEP के तहत अगले साल से स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे नई किताबें, सरकार ने जारी की नई करीकुलम गाइडलाइन्स