scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली:ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत दाखिले के लिए आय सीमा पांच लाख रुपये करने को उपराज्यपाल की मंजूरी

दिल्ली:ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत दाखिले के लिए आय सीमा पांच लाख रुपये करने को उपराज्यपाल की मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के कोटे के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए वार्षिक आय की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी है। राज निवास की ओर से सोमवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

इस कदम से उन विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जिनके माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी में आते हैं।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पांच दिसंबर, 2023 के अपने आदेश में दिल्ली सरकार को मौजूदा सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने को कहा था।

इसमें कहा गया है, ‘हालांकि, दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री के माध्यम से अक्टूबर के अंत में इस सीमा को केवल 2.5 लाख रुपये तक बढ़ाने के प्रस्ताव के साथ एक फाइल प्रस्तुत की थी। उपराज्यपाल ने 2.5 लाख रुपये की सीमा के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए जोर देकर मुख्यमंत्री को इस सीमा पर फिर से विचार करने और इसे कम से कम पांच लाख रुपये तक बढ़ाने की सलाह दी थी।’

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments