नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शनिवार को एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया. सिक्किम सरकार के आपत्ति के कुछ घंटे के बाद यह फैसला आया है. सिक्किम सरकार ने विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी, जिसमें गलत तरीके से सिक्किम के लोगों को भारतीय नागरिकों से एक अलग श्रेणी के रूप में संदर्भित किया गया था.
सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि नागरिक सुरक्षा निदेशालय (मुख्यालय) में वरिष्ठ कर्मचारी अधिकारी (प्रकाशन और समन्वय) राहुल सूदन को देर शाम दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश पर निलंबित कर दिया गया. अधिकारी को दिल्ली में सहायक महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) के तहत तैनात किया गया था.
अधिकारी का नाम लिए बिना, एलजी के कार्यालय ने तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश की पुष्टि की.
ट्वीट के माध्यम से बैजल ने कहा कि यह विज्ञापन ‘क्षेत्रीय अखंडता का अनादर करता है’.
A senior officer of Directorate of Civil Defence (HQ) has been suspended with immediate effect for publishing an Advertisement which disrespects the territorial integrity of India by making incorrect reference to Sikkim on the same lines as some neighbouring countries.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) May 23, 2020
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि विज्ञापन को वापस लिया गया है और सिक्किन भारत का हिस्सा है.
Sikkim is an integral part of India. Such errors also cannot be tolerated. Advertisement has been withdrawn and action taken against the officer concerned. https://t.co/BgTcjJF4MF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2020
सिक्किम पत्र
सिक्किम ने विज्ञापन को “बेहद आहत करने वाला” और “अपमानजनक” बताया था.
दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव को लिखे पत्र में, उनके सिक्किम के समकक्ष एस सी गुप्ता ने कहा, ‘सिविल डिफेंस कोर के लिए वॉलेंटियर्स के नामांकन के लिए दिल्ली सरकार के हालिया समाचार पत्र विज्ञापन में, सिक्किम को भूटान और नेपाल के साथ एक अलग देश के रूप में क्लब किया गया है.’
गुप्ता ने कहा, ‘मैं मेरा आपसे अनुरोध है कि आपत्तिजनक विज्ञापन को तुरंत वापस लें और सिक्किम के लोगों की भावनाओं को मानने के लिए एक उपयुक्त विज्ञप्ति जारी करें.’
(अनीशा बेदी के इनपुट के साथ)