scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदिल्ली : एलजी अनिल बैजल ने सिक्किम को अलग राज्य बताने वाले विज्ञापन पर अधिकारी को निलंबित किया

दिल्ली : एलजी अनिल बैजल ने सिक्किम को अलग राज्य बताने वाले विज्ञापन पर अधिकारी को निलंबित किया

सिक्किम ने शनिवार को सिविल डिफेंस कॉर्प्स के वॉलेंटियर्स की भर्ती के लिए एक विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी, जिसमें नेपाल और भूटान के साथ राज्य को गलत तरीके से जोड़ा गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शनिवार को एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया. सिक्किम सरकार के आपत्ति के कुछ घंटे के बाद यह फैसला आया है. सिक्किम सरकार ने विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी, जिसमें गलत तरीके से सिक्किम के लोगों को भारतीय नागरिकों से एक अलग श्रेणी के रूप में संदर्भित किया गया था.

सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि नागरिक सुरक्षा निदेशालय (मुख्यालय) में वरिष्ठ कर्मचारी अधिकारी (प्रकाशन और समन्वय) राहुल सूदन को देर शाम दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश पर निलंबित कर दिया गया. अधिकारी को दिल्ली में सहायक महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) के तहत तैनात किया गया था.

अधिकारी का नाम लिए बिना, एलजी के कार्यालय ने तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश की पुष्टि की.

ट्वीट के माध्यम से बैजल ने कहा कि यह विज्ञापन ‘क्षेत्रीय अखंडता का अनादर करता है’.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि विज्ञापन को वापस लिया गया है और सिक्किन भारत का हिस्सा है.

सिक्किम पत्र

सिक्किम ने विज्ञापन को “बेहद आहत करने वाला” और “अपमानजनक” बताया था.

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव को लिखे पत्र में, उनके सिक्किम के समकक्ष एस सी गुप्ता ने कहा, ‘सिविल डिफेंस कोर के लिए वॉलेंटियर्स के नामांकन के लिए दिल्ली सरकार के हालिया समाचार पत्र विज्ञापन में, सिक्किम को भूटान और नेपाल के साथ एक अलग देश के रूप में क्लब किया गया है.’

गुप्ता ने कहा, ‘मैं मेरा आपसे अनुरोध है कि आपत्तिजनक विज्ञापन को तुरंत वापस लें और सिक्किम के लोगों की भावनाओं को मानने के लिए एक उपयुक्त विज्ञप्ति जारी करें.’

(अनीशा बेदी के इनपुट के साथ)

share & View comments