scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशएलजी ने दिल्ली सरकार के विरोध के बाद 5 दिन के संस्थागत क्वारेंटाइन का आदेश वापस लिया

एलजी ने दिल्ली सरकार के विरोध के बाद 5 दिन के संस्थागत क्वारेंटाइन का आदेश वापस लिया

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोविड-19 के मरीजों को पांच दिन तक संस्थागत पृथक-वास में रखने के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश का शनिवार को विरोध करते हुए सवाल किया कि दिल्ली में अलग नियम क्यों लागू किया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल बैजल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों को पहले पांच दिन अनिवार्य संस्थागत क्वारेंटाइन करने का आदेश दिया था. जिसे अब वापस ले लिया है

उपराज्यपाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों को पहले पांच दिन अनिवार्य संस्थागत क्वारेंटाइन करने का आदेश दिया था.

आपको बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोविड-19 के मरीजों को पांच दिन तक संस्थागत पृथक-वास में रखने के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश का शनिवार को विरोध करते हुए सवाल किया कि दिल्ली में अलग नियम क्यों लागू किया जा रहा है.

सूत्रों ने बताया था कि केजरीवाल ने बैठक में कहा, ‘कोरोनावायरस से संक्रमित अधिकतर मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं या मामूली लक्षण हैं. उनके लिए प्रबंध कैसे किए जा सकेंगे. रेलवे ने पृथक-वास के लिए जो कोच मुहैया कराए हैं, उनके भीतर इतनी गर्मी है कि मरीज वहां नहीं रह सकते.’

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया था, ‘दिल्ली सरकार ने घर में पृथक-वास नियम खत्म करने के संबंध में उपराज्यपाल के आदेश का विरोध किया है और इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया. शाम को फिर चर्चा होगी.’

share & View comments