scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअक्टूबर में दिल्ली भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा: रिपोर्ट

अक्टूबर में दिल्ली भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा: रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) दिल्ली अक्टूबर में भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा और राष्ट्रीय राजधानी की हवा में ‘पीएम 2.5’ का औसत स्तर 111 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था। एक नए विश्लेषण से यह जानकारी मिली।

स्वतंत्र थिंकटैंक ‘सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर’ (सीआरईए) के विश्लेषण से पता चला है कि अक्टूबर में भारत के सभी शीर्ष 10 प्रदूषित शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में स्थित थे।

इन शहरों में गाजियाबाद (110 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर), मुजफ्फरनगर (103), हापुड़ (98), नोएडा (93), मेरठ (90), चरखी दादरी (86), ग्रेटर नोएडा (86), गुरुग्राम (83) और बहादुरगढ़ (83) शामिल हैं।

दिल्ली की हवा में प्रदूषणकारी सूक्ष्म कण ‘पीएम 2.5’ का स्तर सितंबर की तुलना में अक्टूबर में तीन गुना ज्यादा था।

सीआरईए विश्लेषण से यह भी पता चला कि अक्टूबर में दिल्ली में ‘पीएम 2.5’ प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से भी कम थी।

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments