scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशदिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव हर साल आयोजित किया जाएगा :सिसोदिया

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव हर साल आयोजित किया जाएगा :सिसोदिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) दिल्ली को फिल्म की शूटिंग के लिए एक वैश्विक गंतव्य बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव का आयोजन करेगी। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को यह घोषणा की।

उन्होंने विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव शहर की समृद्ध संस्कृति एवं विविधता को बढ़ावा देगा।

सिसोदिया ने कहा कि ‘‘दिल्ली फिल्म नीति’’ पेश करने के साथ आप सरकार का लक्ष्य शहर को एक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाना है।

उन्होंने कहा कि यह नीति दिल्ली में फिल्म के क्षेत्र में जरूरतों को पूरा करने के लिए अत्यधिक कुशल कार्यबल तैयार करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इस कार्यबल को हमारी सरकार द्वारा पेशेवर रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा, दिल्ली के मेधावी युवाओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी और इंटर्नशिप के अवसर भी उपलब्ध कराये जाएंगे। ’’

भाषा

सुभाष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments