scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशगर्म फरवरी के बाद दिल्ली में अचानक बदला मौसम, NCR के कई इलाको में तेज हवाओ के साथ बूंदाबांदी

गर्म फरवरी के बाद दिल्ली में अचानक बदला मौसम, NCR के कई इलाको में तेज हवाओ के साथ बूंदाबांदी

आईएमडी के अनुसार, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर के आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह तेज़ हवाओं और हल्की बूंदाबांदी के साथ हुई. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी दिल्ली में हल्की बरसात होने की भविष्यवाणी की थी .

असामान्य रूप से गर्म फरवरी के बाद, शहर बुधवार की सुबह बारिश और हल्की हवा के साथ सुहाना हो गया. आईएमडी के अनुसार, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर के आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना है.

आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम) करनाल, महम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.’

वहीं सुबह लगभग नौ बजे दिल्ली के कुछ इलाको में तेज़ हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई.

इसके अलावा, मौसम एजेंसी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, फरवरी के महीने में राष्ट्रीय राजधानी में औसत अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस (डिग्री सेल्सियस) था, जो 17 वर्षों में इस वर्ष के लिए सबसे अधिक है.

मौसम विशेषज्ञों ने असामान्य रूप से गर्म फरवरी को वर्षा की कमी के लिए जिम्मेदार ठहराया.

मौसम विभाग ने इस साल भीषण गर्मी का पूर्वानुमान भी लगाया है, जिसमें बीच-बीच में लू चलने का अनुमान है.

19 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था. लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में एक डिग्री की गिरावट आएगी.

हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा.


यह भी पढ़ें: ‘मेरे खिलाफ रची गई साजिश’ मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, 2 मंत्री कैबिनेट में होंगे शामिल