scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदिल्ली के अस्पताल ने मलयालम में बात करने से नर्सों को रोकने वाला आदेश वापस लिया

दिल्ली के अस्पताल ने मलयालम में बात करने से नर्सों को रोकने वाला आदेश वापस लिया

अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक ने शनिवार को एक परिपत्र जारी करके अपने नर्सिंग कर्मचारियों को काम के दौरान मलयालम भाषा में बात नहीं करने को कहा था.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने रविवार को कहा कि अस्पताल ने एक दिन पहले जारी अपने उस विवादास्पद आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें उसके नर्सिंग कर्मचारियों से मलयालम भाषा में बात नहीं करने को कहा गया था.

चिकित्सा निदेशक डॉ. अनिल अग्रवाल ने कहा, ‘इस परिपत्र को वापस लेने का औपचारिक आदेश जल्द जारी किया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है और इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.’

उल्लेखनीय है कि अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक ने शनिवार को एक परिपत्र जारी करके अपने नर्सिंग कर्मचारियों को काम के दौरान मलयालम भाषा में बात नहीं करने को कहा था, क्योंकि ‘अधिकतर मरीज और सहकर्मी इस भाषा को नहीं जानते हैं,’ जिसके कारण बहुत असुविधा होती है.

यहां के प्रमुख अस्पतालों में से एक गोविंद बल्लभ पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जीआईपीएमईआर) द्वारा जारी परिपत्र में नर्सों से कहा गया था कि वे संवाद के लिए केवल हिंदी और अंग्रेजी का उपयोग करें अन्यथा ‘कड़ी कार्रवाई’ का सामना करने के लिए तैयार रहें.


यह भी पढ़ें: CA फाइनल, इंटर के छात्रों की परीक्षा पोस्टपोन कराने की मांग, ICAI अध्यक्ष ने कहा- ‘छात्रों का अहित नहीं चाहते’


सोशल मीडिया पर विवाद

इस आदेश के जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना हुई.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक न्यूज़ रिपोर्ट की क्लिप ट्विटर पर साझा की और कहा कि भाषाई भेदभाव को रोका जाए.

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने भी इस आदेश की आलोचना की.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ‘दरवाजा खटखटाया है, अब ड्राइंग रूम में घुसेंगे’- एंटी-नक्सल कैंप पर पुलिस और आदिवासी नेताओं के बीच टकराव


 

share & View comments