नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने गृह कर विभाग के एक अधिकारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को राजकुमार गुप्ता नामक एक व्यक्ति ने एसीबी से विजयकांत उपाध्याय के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई जो कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के गृह कर विभाग में सहायक क्षेत्रीय निरीक्षक है।
शिकायत में कहा गया कि गुप्ता की चांदनी चौक में दुकान है और उसके संपत्ति कर को ठीक करने के एवज में उपाध्याय ने चार लाख रुपये की मांग की। गुप्ता ने कहा कि उसने अधिकारी को दो लाख रुपये पर राजी कर लिया और यह रकम उपाध्याय ने किस्तों में लेना स्वीकार किया। पुलिस ने कहा कि गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह 50 हजार रुपये के रूप में रिश्वत की पहली किस्त शुक्रवार को देगा।
विशेष पुलिस आयुक्त (एसीबी) एस के गौतम ने कहा कि छापेमारी के लिए एक दल का गठन किया गया जो शिकायतकर्ता के साथ कश्मीरी गेट स्थित संपत्ति कर विभाग कार्यालय पहुंचा। दल ने उपाध्याय को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। एसीबी पुलिस थाने में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा यश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.