scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशदिल्ली उच्च न्यायालय ने मोबाइल स्पाईवेयर के खिलाफ याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मोबाइल स्पाईवेयर के खिलाफ याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने सूचना की निगरानी और रिकॉर्ड करने वाले स्पाइवेयर उपकरणों द्वारा मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की निजता के हनन से संबंधित एक याचिका पर मंगलवार को केंद्र से जवाब मांगा ।

न्यायमूर्ति वी कामेश्वर राव ने इस मामले में अधिवक्ता डिंपल विवेक की याचिका पर नोटिस जारी किया। याचिका में दलील दी गई है कि मोबाइल स्पाइवेयर या मैलवेयर, मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के लिए एक गंभीर खतरा है।

न्यायाधीश ने याचिका पर गूगल और कुछ स्पाइवेयर विक्रेताओं से भी जवाब मांगा है। इस याचिका में केंद्र को ऐसे स्पाइवेयर की बिक्री, संचालन और विज्ञापन को रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

याचिकाकर्ता ने इस तरह के स्पाइवेयर को नियंत्रित करने के लिए केंद्र को निर्देश देने का भी अनुरोध किया है।

याचिका में कहा गया है कि महिलाएं अवैध स्पाइवेयर की प्राथमिक शिकार हैं, जो ‘‘अत्यधिक व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि स्थान की जानकारी, कॉल, फोटो और कैमरा की निगरानी करने में सक्षम है।’’ इसमें दावा किया गया है कि कुछ स्पाइवेयर, जो ‘स्टील्थ मोड’ पर चलते हैं और जिनका पता लगाना या हटाना मुश्किल है, बिना किसी प्रतिबंध या नियंत्रण के बड़े पैमाने पर जनता को बेचे या उनके लाइसेंस दिए जा रहे हैं और इससे दुरुपयोग होने की आशंका है।

मामले की अगली सुनवाई की तिथि नौ मार्च तय की गई।

भाषा

देवेंद्र अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments