scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म 'छपाक' को श्रेय दिए बिना रिलीज़ पर लगाई रोक, 15 जनवरी से लागू होगा आदेश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म ‘छपाक’ को श्रेय दिए बिना रिलीज़ पर लगाई रोक, 15 जनवरी से लागू होगा आदेश

दिल्ली हाई कोर्ट ने 'छपाक' फिल्म निर्माताओं को वकील अपर्णा भट्ट को श्रेय देने का निर्देश दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने वकील अपर्णा भट्ट को श्रेय दिए बिना फिल्म ‘छपाक’ के रिलीज़ पर रोक लगाई है. भट्ट ने कानूनी लड़ाई में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का प्रतिनिधित्व किया. यह आदेश मल्टीप्लेक्स और लाइव स्ट्रीमिंग के लिए 15 जनवरी से और अन्य लोगों के लिए 17 जनवरी से लागू होगा.

दिल्ली हाई कोर्ट ने ‘छपाक’ फिल्म निर्माताओं को वकील अपर्णा भट्ट को श्रेय देने का निर्देश दिया है.

आपको बता दें, जेएनयू में प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच 10 मिनट की खामोश मौजूदगी ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बुधवार को राष्ट्रीय सुर्खियों के केंद्र में ला दिया था. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू में पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई हैं. वहीं, उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए ट्विटर पर ट्रेंड चलाया गया.

share & View comments