scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेश'पृथ्वीराज' मूवी का नाम बदलने वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की खारिज, 10 जून को रिलीज होगी फिल्म

‘पृथ्वीराज’ मूवी का नाम बदलने वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने की खारिज, 10 जून को रिलीज होगी फिल्म

याचिकाकर्ता राष्ट्रीय प्रवासी परिषद के वकील ने कहा कि योद्धा पृथ्वीराज चौहान का नाम बिना सम्मान के लेना सिनेमैटोग्राफ ऐक्ट के खिलाफ है.

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को यशराज फिल्म्स का आने वाली मूवी पृथ्वीराज के नाम में बदलाव करने वाली याचिका को खारिज कर दिया. इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने याचिका को वापस लेने की अनुमति दी.

याचिका में सुझाव दिया गया था कि मूवी का नाम ‘महान शासक पृथ्वीराज चौहान’ होना चाहिए था. याचिकाकर्ता राष्ट्रीय प्रवासी परिषद के वकील ने कहा कि योद्धा पृथ्वीराज चौहान का नाम बिना सम्मान के लेना सिनेमैटोग्राफ ऐक्ट के खिलाफ है.

उपलब्ध सूचना के मुताबिक, आने वाली फिल्म पृथ्वीराज चौहान के ऊपर बनी है. मूवी पृथ्वीराज चौहान के नेतृत्व में लड़े गए तराइन के युद्ध पर बनी है. फिल्म सिनेमाहालों में 10 जून को रिलीज होने वाली है.

पृथ्वीराज चौहान की अपनी भूमिका के बारे में अक्षय कुमार ने लिखा, ‘पराक्रम में अर्जुन, प्रतीक्षा में भीष्म, ऐसे महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका अदा करने का सौभाग्य जीनव में कभी कभी मिलता है. सम्राट पृथ्वीराज चौहान हिंदी, तमिल और तेलगु सिनेमाहालों में 10 जून को रिलीज होगी.’


यह भी पढ़ेंः अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘धाकड़’ 27 मई को सिनेमाघर में होगी रिलीज


 

share & View comments