scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशतेज बुखार आने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को अस्पताल में कराया गया भर्ती

तेज बुखार आने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उन्हें अपना ख्याल रखने को कहा. उन्होंने लिखा, 'अपनी सेहत का ख़्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे. अपना ख़्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जैन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘तेज बुखार और पिछली रात ऑक्सीजन लेवल में अचानक से गिरावट के बाद मुझे आरजीएसएसएच में भर्ती किया गया है. आगे के बारे में सूचित किया जाएगा.’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर उन्हें अपना ख्याल रखने को कहा. उन्होंने लिखा, ‘अपनी सेहत का ख़्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे. अपना ख़्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों.

 

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी स्वास्थ्य मंत्री के ठीक होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ईश्वर से प्रार्थना है भाई सत्येंद्र जैन को शीघ्र स्वस्थ करे.’

दिल्ली में कोरोना के संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों में तेज़ी से वृद्धि हुई है. वर्तमान में राजधानी में 42, 829 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 16 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या करीब 25 हजार है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 1400 लोगों की मौत भी हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: कोविड के खिलाफ लड़ाई में एमबीबीएस की डिग्री वाले आईएएस, आईपीएस और आईआरएस की मदद लेने की योजना बना रही है मोदी सरकार


बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल के गले में खरास और कुछ समस्या आने का बाद उन्होंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था. जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था जिसमें वो निगेटिव पाए गए थे.

राजधानी में कोरोना के कारण गंभीर स्थिति के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक भी की थी जिसमें आगामी दिनों के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे. सोमवार को शाह ने राजधानी के एलएनजेपी अस्पताल का भी दौरा किया और वहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं को देखा.

share & View comments