scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशथमी दिल्ली: जहां तक नजर गई रेंगती दिखी, यमुना में उफान के बाद रिंग रोड तक पहुंचा पानी

थमी दिल्ली: जहां तक नजर गई रेंगती दिखी, यमुना में उफान के बाद रिंग रोड तक पहुंचा पानी

दिल्ली के इलाकों में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों को बंद कर दिया है. जिसके बाद सड़कों पर लंबा जाम लग गया और इस जाम में कतार में खड़ी गाड़िया साफ नज़र आ रहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली:  हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के बाद यमुना ने पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यमुना ने खतरे के निशान को पीछे छोड़ दिया है अब इसका जलस्तर 208.48 मीटर से ऊपर पहुंच गया है. जिसकी वजह से यमुना दिल्ली के निचले इलाकों में पूरी तरह अपना प्रकोप दिखा रही है. राजघाट, यमुना बैंक, कश्मीरी गेट, मयूर विहार, मोनेस्ट्री सहित लाल किला, राजघाट और रिंगरोड तक पानी ही पानी भर गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है लेकिन इसके बावजूद दिल्ली थम गई और दिल्ली वाले घंटों जाम में फंसे रहे.

दिल्ली के इलाकों में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों को बंद कर दिया है. जिसके बाद सड़कों पर लंबा जाम लग गया और इस जाम में कतार में खड़ी गाड़िया साफ नज़र आ रहीं है.

इसका असर दिल्ली एनसीआर नोएडा, गाज़ियाबाद और गुड़गांव पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली बॉर्डर पर बड़ी गाड़ियों को रोक दिया गया है. यही नहीं यमुना बैंक में पानी आने की वजर से मेट्रो का परिचालन भी बाधित रहा.

यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण मेट्रो की ‘ब्लू लाइन’ पर यमुना बैंक स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश व निकास अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और उसकी गति भी सीमित कर दी गई है.

यमुना में पानी खतरे के निशान को पार कर चुका है और इससे 1978 का सर्वकालिक रिकॉर्ड टूट गया. इससे तटों के पास के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी, “यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण, जीटी रोड पर शाहदरा से आईएसबीटी, कश्मीरी गेट की ओर आने वाले यातायात को सीलमपुर टी-पॉइंट से केशव चौक- कड़कड़डूमा कोर्ट – रोड नंबर 57- एनएच -24 के माध्यम से डायवर्ट किया गया है ”

वहीं सावन महीने के कारण कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए कालिंदी कुंज से नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर यूपी पुलिस द्वारा यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध के कारण कालिंदी कुंज रेड लाइट और रोड नंबर 13 ए, जसोला विहार पर यातायात भारी रहा. हालांकि जैतपुर और कालिंदी में भी पानी पूरी तरह से भर गया है.


यह भी पढ़ें-यमुना का जल स्तर 208 मी. के पार- सुरक्षित जगहों पर ले जाए गए लोग, कुछ इलाकों में रुकेगी पानी की सप्लाई


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि बेवजह घरों से न निकलें. उन्होंने दिल्ली वासियों को कुछ दिन पीने के पानी की दिक्कत को लेकर भी आगाह किया है. पीने के पानी की सप्लाई भी दिल्ली में बाधित रहेगी क्योंकि बाढ़ के पानी के कराण कई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी बंद कर दिया गया है.

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के अनुसार, रिंग रोड पर तीन स्थानों– मॉनेस्ट्री बाजार और आईएसबीटी कश्मीरी गेट, लोहा पुल और मजनू का टीला तथा वजीराबाद के बीच जलजमाव होने के बाद सीएम खुद उस इलाके का दौरा किया.

इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वजीराबाद जल शोधन संयंत्र पहुंचे. उन्होंने कहा, यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्लांट को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

उन्होंने आगे कहा, “पहली बार दिल्ली में यमुना इस स्तर पर पहुंची है. अभी 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए हैं क्योंकि पानी मशीनों में घुस गया है. पानी कम होने के बाद मशीनों को सुखाया जाएगा. इससे दिल्ली का पानी करीब 25% कम हो जाएगा. दिल्ली में 1-2 दिन पानी की किल्लत रह सकती है. मुझे उम्मीद है कि कल शाम तक प्लांट शुरू हो जाएगा.”

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “जिन इलाकों में जलभराव है, वहां सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.”

दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन के कारण सराय काले खां, रिंग रोड, मेरठ एक्सप्रेस वे, एनएच-24 सहित कई इलाके थम गए. चारों ओर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.

वही दूसरी तरफ वज़ीराबाद के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई, जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ.

हालांकि अभी तक मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगे जाम को लेकर उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है.

आईएसबीटी कश्मीरी गेट के आसपास बाढ़ की स्थिति में गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसें सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास रोक दी जाएंगी. गाजियाबाद की ओर से आने वाले अन्य वाहनों को पुश्ता रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा.

वजीराबाद ब्रिज से मजनू का टीला की ओर आने वाले ट्रैफिक को मुकरबा चौक की ओर मोड़ दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: हिमाचल में प्रकृति का प्रकोप, 50 हज़ार पर्यटकों को निकाला गया, अभी भी बचाव कार्य जारी


share & View comments