scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशफीस वृद्धि पर दिल्ली सरकार का विधेयक निजी स्कूल मालिकों के पक्ष में: ‘आप’

फीस वृद्धि पर दिल्ली सरकार का विधेयक निजी स्कूल मालिकों के पक्ष में: ‘आप’

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में एक विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जो स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाने को नियंत्रित करने के लिए लाया गया है।

पार्टी के नेताओं ने इस विधेयक को एक “दिखावा” बताया, जिसे निजी स्कूल मालिकों को लाभ पहुंचाने के इरादे से बनाया गया है।

दिल्ली स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता विधेयक 2025 विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन पेश किया गया।

विपक्ष की नेता आतिशी के नेतृत्व में ‘आप’ विधायकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा नीत सरकार पर अभिभावकों के बजाय निजी स्कूलों के हितों की रक्षा करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह विधेयक पारदर्शिता के बारे में नहीं है। यह निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि को सुविधाजनक बनाने के बारे में है। भाजपा ने इस विधेयक को अप्रैल से ही लटका रखा है ताकि स्कूल बेरोकटोक फीस बढ़ा सकें।’

भाषा

नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments