scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशदिल्ली सरकार एक अगस्त से शुरू करेगी स्वच्छता अभियान

दिल्ली सरकार एक अगस्त से शुरू करेगी स्वच्छता अभियान

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि सरकार एक अगस्त से एक महीने का स्वच्छता अभियान शुरू करेगी, जिसमें स्कूल, निवासी कल्याण संघ (आरडब्ल्यूए) और सामुदायिक समूह सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

एक बयान के अनुसार, शुक्रवार को सचिवालय में सूद की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान व्यापक अभियान से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई।

शिक्षा और शहरी विकास मंत्री सूद ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को शहर में स्वच्छता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता एक सामूहिक जिम्मेदारी है और स्वच्छता प्रयासों का प्रभाव जमीनी स्तर पर महसूस किया जाना चाहिए।

बैठक में मुख्य सचिव के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम, नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आईटी विभाग, राजस्व विभाग और सभी जिला मजिस्ट्रेट के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments