scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशदिल्ली सरकार 100 विद्यालयों में कंप्यटूर लैब स्थापित करेगी

दिल्ली सरकार 100 विद्यालयों में कंप्यटूर लैब स्थापित करेगी

Text Size:

(श्रुति भारद्वाज)

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) दिल्ली सरकार ने 100 सरकारी विद्यालयों की पहचान की है जहां कंप्यूटर लैब की स्थापना की जाएगी।

शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में 28 मार्च को निदेशालय और ‘लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट’ के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) को लागू करना शुरू कर दिया है।

एक बयान के अनुसार, समझौता ज्ञापन में दोनों पक्षों के बीच नि:शुल्क सहयोग की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए डिजिटल शिक्षा और तकनीकी पहुंच को बढ़ाना है।

विस्तृत मूल्यांकन के बाद परियोजना के क्रियान्वयन के लिए 100 स्कूलों की पहचान की गई है।

बयान में कहा गया है कि लाडली फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने इन स्कूलों में प्रयोगशालाएं स्थापित करने की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए क्षेत्र सर्वेक्षण किया।

समझौते के अनुसार, शिक्षा निदेशालय आवश्यक बुनियादी ढांचा सहायता प्रदान करेगा, जिसमें कक्षाएं, बिजली, लाइट, पंखे, फर्नीचर और पावर बैकअप शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि लैब का प्रबंधन और इसकी दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए स्कूल शिक्षक या समन्वयक नियुक्त करेंगे।

पंजीकृत गैर-लाभकारी संगठन ‘लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट’ प्रत्येक लैब में 20 कंप्यूटर स्थापित करेगा, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर रखरखाव प्रदान करेगा और निगरानी और मूल्यांकन करेगा।

यह गैर-सरकारी संगठन एक लाख विद्यार्थियों के लिए संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) की खातिर निःशुल्क मॉक टेस्ट भी आयोजित करेगा।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments