scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशदिल्ली सरकार पृथ्वीराज चौहान स्मारक का संरक्षण करेगी: मंत्री कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार पृथ्वीराज चौहान स्मारक का संरक्षण करेगी: मंत्री कपिल मिश्रा

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) दिल्ली सरकार महरौली के किला राय पिथौरा में सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक के संरक्षण और संवर्धन के लिए कदम उठाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग इसके ऐतिहासिक महत्व के बारे में जान सकें। यह बात बृहस्पतिवार को मंत्री कपिल मिश्रा ने कही।

कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री मिश्रा ने स्मारक का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि यद्यपि 2002 में इस स्थल पर एक सांस्कृतिक परिसर का निर्माण किया गया था, लेकिन तब से इस स्थान के उपयोग या इसके रखरखाव के लिए बहुत कम काम किया गया है।

मिश्रा ने कहा, ‘‘आज, जबकि यह इमारत मौजूद है, यहां कोई अन्य गतिविधियां नहीं होतीं। रखरखाव की बहुत आवश्यकता है। हमारा मानना ​​है कि यह भारत तथा दिल्ली के इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, और हम निश्चित रूप से इस दिशा में आगे बढ़ेंगे।’’

मंत्री ने महरौली स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित संग्रहालय का भी दौरा किया, जिसमें मराठा नरेश के जीवन, संघर्ष और स्वराज के दृष्टिकोण को दर्शाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है।

उनके साथ स्थानीय विधायक गजेंद्र सिंह यादव भी थे।

दक्षिण दिल्ली में साकेत के पास स्थित किला राय पिथौरा को 12वीं शताब्दी में राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान द्वारा बसाया गया दिल्ली का पहला शहर माना जाता है। किला राय पिथौरा के खंडहर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारक्षेत्र में आते हैं।

इस स्थल पर स्थापित प्रतिमा उस शासक को श्रद्धांजलि है, जिसने कभी उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकांश भाग पर शासन किया था।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments