scorecardresearch
Thursday, 17 October, 2024
होमदेशदिल्ली सरकार विशेष अभियान चलाकर ज्यादा प्रदूषण वाले 13 क्षेत्रों की निगरानी करेगी: गोपाल राय

दिल्ली सरकार विशेष अभियान चलाकर ज्यादा प्रदूषण वाले 13 क्षेत्रों की निगरानी करेगी: गोपाल राय

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ज्यादा प्रदूषण वाले 13 क्षेत्रों की निगरानी के लिए ‘ग्रीन वॉर रूम’ के माध्यम से विभिन्न प्रदूषण नियंत्रण गतिविधियों के संबंध में विशेष अभियान शुरू किए जाएंगे।

राय ने कहा कि पर्यावरण विभाग शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), परिवहन विभाग और दिल्ली यातायात पुलिस सहित अन्य प्रमुख विभागों के साथ एक आपात बैठक बुलाएगा।

दिल्ली में लगातार चौथे दिन बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ दर्ज की गई और प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी के करीब पहुंच गया। आधिकारिक बयान के अनुसार, राय ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया, खासकर आनंद विहार जैसे क्षेत्रों में, जो गंभीर रूप से प्रभावित हैं।

राय ने बयान में कहा, ‘‘ग्रीन वॉर रूम के माध्यम से ज्यादा प्रदूषण वाले 13 क्षेत्रों की निगरानी के लिए विशेष अभियान शुरू किए जाएंगे।’’

आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार ने 25 सितंबर को शीतकालीन कार्य योजना जारी की थी, जिसमें मौसमी प्रदूषण से निपटने के लिए 21 रणनीतियों की रूपरेखा दी गई थी।

राय ने कहा कि योजना का क्रियान्वयन पहले ही शुरू हो चुका है, जिसमें प्रदूषण नियंत्रण की निगरानी के लिए एक ‘वॉर रूम’ की स्थापना, पराली के प्रबंधन के लिए जैव घोल का छिड़काव, तथा निर्माण स्थलों को लक्ष्य बनाकर धूल रोधी अभियान चलाना शामिल है।

भाषा आशीष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments